logo

शिक्षा के साथ छात्रों के संस्कार पक्ष पर भी समुचित ध्यान देने की आवश्यकता:डॉ कमल किशोर सिन्हा

शिक्षा के साथ छात्रों के संस्कार पक्ष पर भी समुचित ध्यान देने की आवश्यकता:डॉ कमल किशोर सिन्हा

मुंगेर: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के योजनानुसार शहर के पुरानीगंज स्थित वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर में भारती शिक्षा समिति,बिहार द्वारा निर्देशित तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का उद्घाटन विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री कमल किशोर सिन्हा,जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह,सह जिला निरीक्षक राजेश कुमार,विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी तथा प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि कार्यशाला में विगत सत्र के कार्यों का मूल्यांकन एवं चिंतन मंथन करआगामी सत्र की योजना बना कर उसे उतारने का प्रयास करेंगे।

विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है।ऐसे में बच्चों को युग के अनुरुप विकसित करने का प्रयास करने की आवश्यकता है।

मौके पर उपस्थित विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री कमल किशोर सिन्हा ने छात्रों में शिक्षा के साथ उसके संस्कार पक्ष पर भी समुचित ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

द्वितीय सत्र में प्रधानाचार्य द्वारा कक्षाचार्यों के नामों की घोषणा एवं उनकी भूमिका पर चर्चा हुई।तीनों खण्डों के शिक्षण प्रमुख काशीनाथ मिश्र तथा लया सिन्हा द्वारा आगामी सत्र की योजना की जानकारी दी गई।

तृतीय सत्र में विद्यालय अनुशासन,पुस्तकालय की व्यवस्थितता एवं उपयोग पर आचार्य चन्द्रशेखर कुमार,चित्रा मिश्रा एवं सुरीति राज द्वारा आगामी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

चतुर्थ सत्र में शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण एवं उसका उपयोग विभिन्न विषयों के आचार्यों द्वारा प्रयोग करके दिखाया गया तथा इसमें विभिन्न विषयों के आचार्यों ने कई उत्कृष्ट शिक्षण सामग्री को बनाकर बच्चों में इसका उपयोग किस प्रकार करके शिक्षा दी जा सकती है का समुचित प्रदर्शन किया गया।

उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा द्वारा आचार्य भारती का गठन,प्रांतीय,विभागीय तथा संकुलीय कार्य योजना एवं शैक्षिक पंचांग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

अतिथियों का परिचय एवं स्वागत प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह द्वारा अंगवस्त्र एवम् पुष्पगुच्छ भेंट कर,धन्यवाद ज्ञापन बालिका खण्ड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि,एकल गीत सुवर्णा घोष तथा मंच संचालन रीया सिन्हा द्वारा किया गया।आज के दिवस का समापन संघ स्थान पर विभिन्न शारीरिक गतिविधियों एवं संघ प्रार्थना के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य जी एवं दीदी जी की उत्साह पूर्वक सहभागिता रही।

0
665 views